सांसद डामोर केंद्र एवं राज्य द्वारा भेजी जा रही सुविधाओ व योजनाओं का लेंगे जानकारी
अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन द्वारा अपनी और से पुरा दमखम लगाकर क्षेत्र में वायरस का प्रभाव ना हो इसके लिए कार्य किया जा रहा है वहीं केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की शिवराजसिंह चौहान की सरकार द्वारा लॉक डाउन के चलते विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को तकलीफ ना हो इसके लिए जन सुविधाए पहुंचाई जा रही है इसकी जानकारी लेने के लिए सांसद गुमानसिंह डामोर आलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे पहुंचेंगे। कलेक्टर सुरभि गुप्ता व अन्य अधिकारियों से भेटकर विकासखंडवार दी जा रही सुविधाओं व वर्तमान स्थिति की समीक्षा इस दौरान की जाएगी। सांसद प्रतिनिधि नागरसिंह चौहान ने बताया कि सांसद डामोर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि, उज्जवला गैस के निशुल्क 3 माह तक वितरण, मप्र शासन द्वारा पात्रता पर्ची प्राप्त लोगों को 3 माह का राशन वितरण एवं जिन लोगों के नाम पात्रता सूची में नहीं है उनके लिए निशुल्क राशन सामग्री गेहुं चावल का वितरण, वृद्धा अवस्था पेंशन, प्रधानमंत्री जनधन खाते में भेजी गई राशि सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर वर्तमान में क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर किए गए कार्य की समीक्षा करेंगे। चौहान ने बताया कि सांसद डामोर द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की समीक्षा के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।
Tags
jhabua