पुलिस विभाग बरत रहा सावधानियां, पुलिसकर्मियों को बांट रहे मॉस्क और कैप
बुरहानपुर पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और एतियात के चलते जिले में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को लाइटवेट कपड़े के मॉस्क और कैप बांटे जा रहे हैं।
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देशभर में दूसरे चरण का लॉक डाउन लगा है, जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण और धूप से बचने के लिए पुलिस विभाग के मुखिया ने पुलिस कर्मियों के लिए एक अनोखी पहल की है।
जिसके चलते जिलेभर में तैनात पुलिसकर्मियों को कपड़े के कैप और मास्क वितरित किए गए हैं।जिसकी डिजाइन बिल्कुल वर्दी पर लगने वाली कैप की तरह है, जो वजन में इससे हल्की है, जिससे प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी हरे कपड़े के कैप और मास्क लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं। निंबोला थाना प्रभारी रुबीना मिजवानी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह बिरदे के निर्देश पर जिलेभर के पुलिसकर्मियों को कपड़े की हरी कैप और मास्क दिए गए हैं, क्योंकि संक्रमण हाथो से बालो को या अन्य व्यक्तियो एवं किसी वस्तु को छूने से फैलता है, जिसके चलते एतियात के तौर पर सावधानियां बरती जा रही हैं, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके।
Tags
burhanpur

