परफेक्ट स्कूल में बने क्वारेंटिन आइसोलन सेंटर का अवलोकन विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने किया
मनावर (पवन प्रजापत) - विधायक हिरालाल अलावा द्वारा आज नगर में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस बचाव एवं प्रशासन की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे तथा कोरोना के संबंधित मरीजों को रखने वाले ग्राम डोन्चा की परफेक्ट स्कूल में बने क्वारेन्टीन आइसोलन सेंटर का भी अवलोकन किया। दौरे में मोजूद एसडीएम दिव्या पटेल, एसडीओपी करनसिंह रावत, बीएमओं जीएस चौहान तथा संबंधीत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लाँक डाउन का पूर्ण पालन करवाने की बात कही। विधायक निज सचिव सुनील खरे जी बताया की आसपास गावो में दौरे कि लोगों खाद्यान्न की व्यवस्था की स्थिति देखते करवाया गया है 25 ग्राम पंचायतों में कि है धार एससी आदित्या प्रतापसिंह से तत्काल बात करके बड़वानी, झाबुआ, अलिराजपूर जिले की सीमाएं सील करने की बात कही साथ कहा कि ट्रको में जो मजदूर आ रहे है उनकी पूरी जानकारी लेकर छोड़ी जाये। नगर में किराना तथा दवाई की व्यवस्था में कोई कमी नही आये। जनपद सीईओं एम एल काग को ग्राम पंचायतों में ग्राम रक्षा समिती का गठन करवाने हेतु कहा गया। मनावर नगर पालिका सी एम ओ सुरेखा जाटव को नगर के 15 वार्डो में समीती के गठन करवा कर लोगों को कोरोना वायरस की रोकथाम तथा जागरुक करने के लिये कहा। विधायक द्वारा नगर के वार्ड क्रः 6 और 11 का अवलोकन कर नागरिकों से प्रशासन की सुविधा का लाभ मिल रहा है कि नही जानकारी ली गई।
कांग्रेस नेता रवीन्द्र पाटीदार ने समीप ग्राम भरडपूर, कालीकिराया में देशी मदिरा खूले में बिक रही है जिसकों लेकर ध्यान आर्कषित कराया गया। विधायक द्वारा आबकारी अधिकारी को कारवाई के निर्देश दिये। दोरे में विधायक प्रतिनीधी देवेन्द्रसिंह मंडलोई, प्रेम पटेल, सुनील इस्के, पत्रकार , निलेश जैन, शहनवाज शेख, केदार पाटीदार, सचिन भवेल, सुनील स्टार जिला अध्यक्ष धार लोक जन कल्याण समिति भोपाल जिला धार ने सभी ग्रामों में रक्षा समिति 10 लोगो प्रत्येक लोगो की मदद के कार्य सुनील स्टार अपनी टीम के साथ मिलकर करेंगे। सुनील अलावा ,वीरेंद्र भिड़े ,मोहन दादा बुंदेला ,नाथूलाल पंवार बाबा टोंकी सरपंच,अंबाराम जर्मन सरपंच प्रतिनिधि ,प्रशांत मालवीया समाज सेवी, सलीम सेरवानी, संजय भाटी,हर्षवर्धन मंडलोई , कालू किराड़े, एवं जयस कार्यक्रर्ता मोजूद थे।
Tags
dhar-nimad