नगर परिषद् शाहपुर के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहै
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए नगर परिषद शाहपुर के कर्मचारियों द्वारा नगर के सभी 15 वार्डाे में सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचींग, फिनाईल, सिध्दी फोग आदि के स्प्रे छिडकाव रात्रिकालीन फोगिंग मशीन से धुआँ एवं प्रेशर ट्रेक्टर टेंकर के द्वारा छिडकाव किया जा रहा है।
नगर को कोरोना वायरस से दूर रखने के लिए नगर परिषद शाहपुर के 65 कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे है। सभी कर्मचारीयों को जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं। सभी कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी बेहतर रूप से निभा रहे है। स्वच्छता निरीक्षक बालू जंजालर एवं स्वच्छ भारत अभियान के एम्बेसेडर लॉयन मनीष महाजन ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है, इसके लिए गलियों और मार्गाे में सैनिटाईजर का छिडकाव किया जा रह हैं। साफ-सफाई की और भी ध्यान दिया जा रहा है। वहीं फोगिंक मशीन से धुआं और नालियों में किटनाशक पाउडर का छिडकांव भी किया जा रहा है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी धीरेंन्द्रसिंह सिकरवार ने बताया कि कर्मचारीयों को निर्देश दिए है की सैनिटाइजर छिडकाव में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूध्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस को लेकर घबरांए नही सतर्क रहें। जिन लोगों को बुखार, कफ व सांस लेने में परेशानी हो तो वे मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये। उन्होंने लोगो से घरों में रहने की अपील की है।
Tags
burhanpur