नगर के जरूरतमंद लोगों को जनता कर्फ्यू में देवदूत बन दे रहे हैं भोजन
थान्दला (कादर शेख) - कर्फ्यू में आम लोगों को हो रही आर्थिक परेशानी के बीच 22 मार्च से जनता कर्फ्यू के चलते आज पर्यंत तक दाइजी परिवार संकट की घड़ी में जरूरतमंदों को प्रतिदिन सायः काल 900 सौ से अधिक जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन पैकेट उनके घरों तक पहुंचा कर अपने मानव होने का परिचय दे रहे हैं। नगर के समाजसेवी कमलेश दायजी आचार्य लोकसंत नवरत्न सागर जी महाराज साहब के आशीर्वाद से व ज्योतिष सम्राट वर्तमान आचार्य श्री ऋषभ विजय जी महाराज साहब की प्रेरणा से प्रतिदिन कोरोना महामारी में अपने जीवन के ध्येय वाक्य जियो और जीने दो को सार्थक कर लोगों को गुणवत्तापूर्ण भोजन वितरण कर मसीहा से कमतर नहीं है दाईजी का कहना है कि जनता कर्फ्यू में यह समय समेटने का नहीं है बल्कि जरूरतमंद लोगों पर लूटाने का है इसका निर्वाह कर उन्हें आत्म शांति का अनुभव होता है,उनके साथ रानू परिहार, कैलाश राठौड़, कमलेश मेकेनिक व टीम के अधिकांश सदस्य जी जान से जुटे हुए हैं दाईजी मानव सेवा के साथ मूकप्राणी पशुओं की भी सेवा में पीछे नहीं हैं वह प्रतिदिन रचका व चरी खरीदकर स्वयं के वाहन पर लादकर मूक प्राणी पशुओं के झुंड में पहुंच जाते हैं मूर्ति पूजक श्री संघ के अध्यक्ष होने के नाते उनका कहना है कि इस मानव सेवा में यदि कोई मदद करना चाहता है तो वह सूखी खाद्य सामग्री देकर इस महायज्ञ में अपनी दान रुपी आहुति भी दे सकता है इसके अलावा कई परिवारों में सूखा राशन भी दे रहे हैं,
अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जी के आशीर्वाद से तप का इस दौरान विशेष महत्व होता है उस दिन दायजी ने भोजन में लोगो को सब्जी, पुड़ी, लूगदीभी वितरित की गई उनके सेवा कार्य की प्रशंसा करते हुए संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वागजी भाई वोहरा ने भी प्रशंता करते हुए कमलेश दायजी को कोरोना वर्कर की उपाधि दी है।
Tags
jhabua