मददगार सेना समाज सेवी ग्रुप द्वारा लाॅक डाऊन में जरूरतमंद गरीबों को अनाज के पैकेटो का वितरण निरन्तर किया जा रहा
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - सभी लोंगो की मदत करने वाले, सामाजिक संस्थाओं से जुडे सामाजिक कार्यकर्ता अमर दिवाने ने बताया श्री सतगुरू कृपा से मानव सेवा करने का सौभाग्य मिला है, जिसमे हमे एक दूसरे की मदत करनी चाहिए ताकि कोई भी हमारा भाई भूखा न रह पाए। हम हमारी माताजी के मार्गदर्शन में एवं हमारे मददगार सेना ग्रुप के सदस्य राजेन्द्रसिंह ठाकुर, संजयसिंह शिंदे, उदय पाटीदार , गौरव अग्रवाल, सतीश शिंदे, सुनील चौधरी, संदेश माहेश्वरी एवं अन्य सभी साथी गण के सहयोग से लॉक डाउन अवधि में हम सबके द्वारा गरीब परिवारों को अपने सामर्थ्य अनुसार गेहू का आटा 5 किलो, चावल 2 किलो, तेल 500 ग्राम के पैकेट वितरण कर रहे है, हमारी टीम द्वारा जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के सभी अत्यंतगरीब, जरूरतमंद, झुग्गी झोपड़ी के भाईयो बहनो को एवं बाहर गाँव से आये हुवे हमारे ज़िले में रह रहे अन्य राज्यों के लोंगो के लिए लगभग रोज 15 से 20 परिवारों तक हम अनाज के पैकेट वितरण कर रहे है। जिन लोगों को शाषन से राशन 3 माह का मिल गया है उनको यह सेवा नही मिलेंगी। हम जनता से अपील करते है कि लॉक डाउन अवधि में अपने-अपने घर में रहे सुरक्षित रहें। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सुरक्षा के समुचित उपाय करके शासन प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
Tags
burhanpur