खारकुआं सरपंच ने ग्रामीणों को जागरूक कर बांटे सेकड़ो मास्क ओर साबुन | Kharkua sarpanch ne gramino ko jagruk kar baate sekdo mask

खारकुआं सरपंच ने ग्रामीणों को जागरूक कर बांटे सेकड़ो मास्क ओर साबुन

खारकुआं सरपंच ने ग्रामीणों को जागरूक कर बांटे सेकड़ो मास्क ओर साबुन

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों नगरीय क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जनजागरूकता आ रही है। इसको लेकर ग्रामीणजन सतर्कता  बरत रहे है। जिले के ग्राम पंचायत खारकुआ सरपंच लीला  चौहान ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर कोरोना वायरस के सक्रमण से उन्हें समझाईश दे रहे है। साथ ही शोषल डिस्टेंट का पालन करने तथा घरों में साफ-सफाई के लिए जाग्रत भी कर रहे है। वह ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की जारी एडवाईजरी का पालन करने के लिए अपील कर रहे है। इस दौरान ग्राम सरपंच पति ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश चौहान ने सेकड़ो मास्क ओर साबुन ग्रामवासियों को वितरित किये। उन्होंने ग्राम के अलग-अलग फलियों में खुद जाकर मास्क वितरित किए। इस अवसर पर अनार चौहान पूर्व जनपद अध्यक्ष, गुमान मंडलोई सचिव, जनपद सदस्य बालूसिंह, डोडवे उपसरपंच नवलसिंह, गिलदार चौहान रोजगार सहायक, ईडला चौकीदार, गुमान चौकीदार आदि मौजूद थे।

खारकुआं सरपंच ने ग्रामीणों को जागरूक कर बांटे सेकड़ो मास्क ओर साबुन

Post a Comment

Previous Post Next Post