जो किसान पुरे देश का पेट भर रहा, उसी की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया, अन्नदाता परेशान
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - ग्राम खंडवा में लाखों रुपए की गाजर की फसल बर्बाद हो गई है। किसान परेशान है ,क्योंकि लॉकडाउन के चलते व्यापारियों ने गाजर नहीं उखाडी। व्यापारियों का कहना है कि सभी कोलडस्टोर फुल हो गए हैं ।उनमें टेंपरेचर नहीं बढ़ रहा है। पहले से ही किसान परेशान है, और मुसीबत खड़ी हो गई ,करे तो क्या करें, क्या प्रशासन को मुआवजा देगा चाहिऐ ,ग्राम खंडवा के विजय चौधरी ने बताया आसपास कई गांवों में गाजर की फसल बर्बाद हो गई है। व्यापारी यहां लेने को तैयार नहीं है ,पहले तो गाजर कि फसल का भाव तय हुआ था। लेकिन लाकडॉन के चलते हुए सभी ने हाथ खड़े कर दिए। किसान विजय चौधरी ने 10 बीघा की गाजर लगाई थी ,जो पूरी तरह से बर्बाद हो गई ।ऐसे ही कई गांवों के किसान है जिन्होंने गाजर लगाई थी। गोदगांव, आसुखेडी, पाजरीया, भोडीया, अवलाय,सितापाठ, कमदपुर, जानापाव कुटी, सहित ऐसे कई गांव हैं जिनकी गाजर की फसल बर्बाद हो गई।
किसानों ने प्रशासन से निवेदन है कि उनको मुआवजा दिया जाए पटवारी के सर्वे कराके गाजर कि फसल का मुआवजा दिलवाए । फसल बर्बाद हो जाने से किसान परेशान है उसे भी शासन द्वारा राहत प्रदान की जाए ।
Tags
dhar-nimad