जिले में युद्धस्तर पर जारी है कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एवं सफाई अभियान | Jile main yuddh star pr jari hai corona se bachao ke liye

जिले में युद्धस्तर पर जारी है कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एवं सफाई अभियान

जिले में युद्धस्तर पर जारी है कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजेशन एवं सफाई अभियान

रतलाम (यूसफ़ अली बोहरा) - कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन सफाई अभियान जारी है । प्रशासन द्वारा निराश्रित, निर्धन व्यक्तियों के लिए भोजन पैकेट वितरण के कार्य भी बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं ।

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस संबंध में जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं नगरीय निकायों के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन अवश्य मिले। नगरीय निकाय और गांव में सार्वजनिक स्थानों तथा गली, मोहल्लों और सड़कों पर कीटनाशक छिड़काव, सफाई, पानी का छिड़काव, सैनिटाइजेशन सतत जारी रखा जाए।

कलेक्टर के निर्देश के पालन में जिले में कई स्थानों पर सैनिटाइजेशन और कीटनाशक छिड़काव के कई दौर हो चुके हैं। नगर पंचायतों तथा ग्राम पंचायतों का अमला सक्रियता से अपनी भूमिका का निर्वाह कर रहा है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिले में बनाए गए चेक पोस्टों पर भी लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। आने-जाने वाले व्यक्तियों का रिकॉर्ड प्रतिदिन रखा जा रहा है। इसके साथ ही चेक पोस्टों पर सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post