जिला बुरहानपुर के माटी के लाल थे कोरोना योध्दा के रूप शहीद उज्जैन में पदस्थ टीआई यशवंत पाल
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - कोरोना जैसे महामारी से एक योद्धा की तरह लड़ते हुए शहीद हुए यशवंत पाल बुरहानपुर जिले के निवासी थे। खकनार विकासखण्ड के देडतलाई के पास ग्राम सातोड के कोरकू समाज से प्रतिनिधित्व करते थे। इनके पिता पूर्व निमाड खण्डवा जिले में जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। इनके दो भाई अपने पैतृक गांव सातोड में कृषि करते हैं। पूर्व में इनके पिता शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव भी लड चुके हैं ।
यशवंत पाल के अनन्य मित्र आनंद कोसोदे, उदय पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने साथ में सेवासदन काॅलेज से बीए स्नातक किया और सब इंस्पेक्टर की परिक्षा भी साथ में ही दी थी जहाँ उनका सिलेक्शन हो गया था । उनके निधन पर बुरहानपुर जिले के उनके मित्र एवं जिला वासी शोक व्यक्त करते है, तथा ईश्वर से प्रार्थना करते है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।
Tags
burhanpur