झाबुआ जिले के समीप अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम में एक युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया | Jhabua kile ke samip alirajpur jile ke udaygad gram main ek yuvak

झाबुआ जिले के समीप अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम में एक युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया

पेटलावद तहसील प्रशासन निरंतर जनता को मार्क्स तथा एक दूसरे के संपर्क में नहींआकर क्रय विक्रय हेतु निर्देश दिए जा चुके हैं

झाबुआ जिले के समीप अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ ग्राम में एक युवक कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - मध्य प्रदेश प्रशासन कोरोना वायरस जैसी महामारी हेतु सतर्कता बरतने हेतु जनता को निरंतर अवगत करा रहा है, अभी तक झाबुआ तथा अलीराजपुर जिला कोरोना वायरस जैसी  महामारी से सुरक्षित था परंतु कुछ लापरवाही के कारण कोरोना वायरस का एक केस अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में पहुंच गया, जिस कारण से झाबुआ तथा अलीराजपुर प्रशासन में हड़कंप मच गई, अलीराजपुर जिला जोकि पूर्व में झाबुआ जिले में   सम्मिलित  था इस कारण से झाबुआ जिले में भी प्रशासन द्वारा और अधिक सतर्कता के निर्देश दिए जा चुके हैं जानकारी के अनुसार उक्त युवक एक शिक्षक है तथा 29 मार्च को एक मुस्लिम युवक उज्जैन निवासी वह उदयगढ़ आया हुआ था उसके संपर्क में आने से उक्त शिक्षक की कुछ दिन बाद  तबीयत खराब हो गई  तथा जांच में  व्यक्ति कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया, उक्त शिक्षक का भाई ग्राम  भाबरा में रहता है तथा  उक्त व्यक्ति के  घर को भी सील कर दिया गया जाएगा,  तथा  प्रशासन द्वारा  पूरे क्षेत्र में पूर्ण रूप से कर्फ्यू लगा दिया गया है

शासन द्वारा संपूर्ण क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं तथा अनाज हेतु दी गई छूट के अंतर्गत पेटलावद तहसील प्रशासन पूरी तरीके से सतर्क तथा सख्त है तथा  जनता  को मार्क्स तथा एक दूसरे के संपर्क में नहीं आ कर  क्रय विक्रय  करने हेतु  सख्ती से निर्देश दिए जा चुके हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post