जबलपुर के लिए कोरोना राहत की खबर | Jabalpur ke liye corona rahat ki khabar

जबलपुर के लिए कोरोना राहत की खबर 

जबलपुर (संतोष जैन) - आईसीएमआर लैब को जबलपुर से  मंगलवार को करीब 36 सेम्पल परीक्षण हेतु भेजे गये । अभी तक तीन की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है और ये तीनों नेगेटिव हैं । शेष रिपोर्ट देर से मिलेंगी । पूर्व में संक्रमित एक व्यक्ति की स्वस्थ होने के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी कर दी गई है । इस तरह आठ पॉजिटिव में से अब तक चार स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है ।

यह जबलपुर के लिये फिर राहत की खबर है ।आज मेडिकल अस्पताल से एक मरीज की छुट्टी कर दी गई है।यह मरीज प्रभुदयाल है । जो अग्रवाल परिवार के संपर्क में आया था।इस तरह अब चार लोग ही मेडिकल अस्पताल में है।जिनका स्वास्थ्यव बेहतर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post