कोरोना वायरस को लेकर नगरपालिका सक्रिय
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका परिषद पीथमपुर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है । मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजेन्द्र सिंह बघेल स्वायस्थ निरीक्षण बी.एस.मेहते के निर्देशानुसार नगर पालिका में 14 फागिंग मशीनो एक्वा केथरीन नामक केमिकल मिलाकर छिड़काव किया जा रहा है। इसी प्रकार 31 वार्डो में फागिंग मशीन एवं 3 फायर ब्रिगेड के द्वारा सोडियम हायबोक्लोराइड सभी वार्डो में रोज छिड़काव किया जा रहा है।इसके अलावा कचरा वाहनों के द्वारा सभी लोगों को माक्स एवं 1 मिटर की दुरी,के लिए जागरूक किया जा रहा है। नगर पालिका के हर जोनल कार्यालय पर कंट्रोल रुम बनाया गया है ।जिसमें खाद्य सामग्री की व्यवस्थाओं एवं जरुरत की सामग्री का सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।कम्पनीयो से नगर पालिका कार्यालय पर सुबह शाम भेजे जाने वाले भोजन के पैकेट जरुरतमंद लोगों वितरण किये जा रहे हैं ।श्रमिक किरायेदारों को राशन उपलब्ध करा रही हैं जिसमें स्वच्छता निरीक्षण रुपेश सुर्या,आशीष द्विवेदी,पियुष सोनार,पंकज परिहार थे।। जानकारी पीयूष सोनार ने दी।
Tags
dhar-nimad