कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क मास्क व भोजन का वितरण किया | Corona se bachao hetu jaagrukta abhiyan

कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान एवं निःशुल्क मास्क व भोजन का वितरण किया

जबलपुर (संतोष जैन) - भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी के 129वें जन्मोत्सव के अवसर पर नगरनिगम जबलपुर के वार्ड नंबर 77 रिछाई में प्रकाश चन्देल विकासखंड अकादमिक समन्वयक , जनपद शिक्षा केन्द्र नगर 2 के द्वारा लगभग 100 परिवारों को भोजन के पैकेट तथा  कोविड-19 से बचाव हेतु 500 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया । इस दौरान उनके द्वारा क्षेत्रवासियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए हाथ साबुन से बार बार धोने , घर से बाहर न निकलने , मास्क का प्रयोग करने , खांसते या छींकते समय रुमाल या मास्क लगाने , सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं  लॉकडाउन का पालन करने की जानकारी देते हुए इस महामारी से स्वयं को , परिजनों को एवं क्षेत्रवासियों को बचाने का अनुरोध करते हुए जो लोग दुकान खोले हुए थे उनसे शासकीय निर्देशो के पालन करते हुए दुकान बंद रखने का अनुरोध किया गया । 

प्रकाश चन्देल, बीएसी, जनपद शिक्षा केन्द्र नगर 2 जबलपुर

Post a Comment

Previous Post Next Post