कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अमले का मनोबल बढ़ाया | Collector evam police adhikshak ne corona virus niyantran ke liye check post

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अमले का मनोबल बढ़ाया

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अमले का मनोबल बढ़ाया

कटनी (संतोष जैन) - कलेक्टर शशिभूषण सिंह और पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार ने झिंझरी कलेक्ट्रेट से अपना शहर भ्रमण निरीक्षण प्रारंभ करते हुये माधवनगर गेट, मिशन चौक, सुभाष चौक, स्टेशन रोड से बाजार क्षेत्र, गर्ग चौराहा, घंटाघर चौक,चाण्डक चौक, बस स्टेण्ड चौकी होते हुये बायपास चाका बैरियर और बायपास होते हुये पीरबाबा चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। बायपास चाका चैकपोस्ट बैरियर पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल टीम और पुलिस टीम से प्रवेश करने वाले वाहनों एवं व्यक्तियों की जांच और संख्या के संबंध में जानकारी ली। पीरबाबा बैरियर चैकपोस्ट के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित मेडिकल टीम से शहर में प्रवेश करने वाले मालवाहक वाहन के चालकों एवं व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होने कहा कि पड़ोसी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के रोगियों की बढ़ रही तादाद के मद्धेनजर चैकपोस्ट पर विशेष सतर्कता और निगरानी की जरुरत है, सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति बिना मेडिकल स्क्रीनिंग के शहर में प्रवेश नहीं करे। कलेक्टर ने कहा कि चैकपोस्ट पर पर्याप्त साबुन और पानी की व्यवस्था रखें और सभी के हाथ साबुन से धुलवायें। प्रवेश करने वाला हर व्यक्ति मास्क या गमछा धारण करे और जांच करते समय खुद भी सोशल डिस्टेन्सिंग और बचाव की सावधानियां बरतें। उन्होने कहा कि इन्दौर, जबलपुर या अन्य स्थानों से आने वाले मालवाहक वाहनों के ड्राईवर, क्लीनर का विधिवत् स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग करें और जरा भी लक्षण दिखाई देने पर उनका संस्थागत क्वारन्टाईन करायें।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए चेक पोस्ट का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे अमले का मनोबल बढ़ाया

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ वन मण्डलाधिकारी राजेश राय, आयुक्त नगर निगम आर0पी0 सिंह, एसडीएम बलबीर रमन, सीएसपी एस0के0 शुक्ला, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवासतव, टीआई विपिन सिंह और संजय दुबे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 एस0के0 निगम भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post