कॉन्स्टेबल समेत 9 कोरोना पॉजिटिव मिले
जबलपुर (संतोष जैन) - शहर में रविवार को कोविड 19 के 9 नए मामले सामने आए इसमें आईजी ऑफिस में कांस्टेबल कंप्यूटर ऑपरेटर सहित चांदनी चौक हॉटस्पॉट इलाके के 3 लोग शामिल हैं चांदनी चौक में मिले 3 संक्रमित में से 2 मृत शाहिदा बेगम के परिजन हैं दो अन्य संक्रमित उनमें से एक आंध्र प्रदेश से आया युवक और बेंगलुरु से लौटा वृद्ध शामिल है सभी को कॉन्ट्रैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री के कारण -कौन टाइम किया गया है नेहरू नगर और तिरुपति नगर कॉलोनी निवासी दो महिलाएं भी को रोना संक्रमित मिली है जांच रिपोर्ट आने के बाद सभी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशली हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 68 हो गई है
भोपाल में 28 नए मरीज सीएमएचओ ऑफिस पहुंचा संक्रमण
प्रदेश में 9 की मौत
एम्स के डॉक्टर सहित 83 पॉजिटिव
प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है रविवार को इंदौर में तीन भोपाल में दो और रायसेन इटारसी में एक-एक मौत की पुष्टि - हुई है इन 9 लोगों की मौत के साथ 83 नए संक्रमित सामने आए भोपाल में एम्स की एक डॉक्टर मैं भी संक्रमण का पता चला है अब यहां 5 डॉक्टर पॉजिटिव हैं हालांकि सुखद यह है कि एम्स से 4 को छुट्टी मिल गई है
Tags
jabalpur