बीमा अधिकारी दे रहे सेवाएं प्रतिदिन जाकर कटवा रहे प्याज मिर्च | Bima adhikari de rhe sevae pratidin jakar katwa rhe

बीमा अधिकारी दे रहे सेवाएं प्रतिदिन जाकर कटवा रहे प्याज मिर्च

बीमा अधिकारी दे रहे सेवाएं प्रतिदिन जाकर कटवा रहे प्याज मिर्च

धामनोद (मुकेश सोडानी) - लाक डाउन के चलते पूरी तरह से नगर बंद है शासकीय अधिकारी भी इस समय घर पर बैठकर ही अपना कार्य कर रहे हैं सेवा कर्मी लोग नगर में मिलजुल कर जलपान और भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं ऐसे में अब नगर के ही न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत एकांत पेगोडे प्रतिदिन पत्रकारों के द्वारा बनाए जा रहे नाश्ता वितरण में मदद कर रहे हैं वह सुबह 7:00 बजे अपनी कॉलोनी में बन रहे जलपान केंद्र पर जाकर प्याज हरी मिर्ची काट रहे हैं आपको बता दें कि उपरोक्त अधिकारी न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में एक प्रमुख पद पर  है  चर्चा करने पर पर पेगोड़े ने बताया कि वैसे भी घर में पूरा दिन समय नहीं बिता और बाहर जा नहीं सकते ऐसे ही कॉलोनी के मेन गेट पर जो जलपान का कार्य प्रतिदिन हो रहा है उसमें अब मदद कर रहा हूं उन्होंने अपने निजी खर्चे से कुछ समान भी बन रहे जलपान कार्य में दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post