आवश्‍यक सेवाओं में लगे वाहनों को किसी भी प्रकार से नहीं रोका जावेगा | Avashyak sevao main lage vahano ko kisi bhi prakar se nhi roka javega

आवश्‍यक सेवाओं में लगे वाहनों को किसी भी प्रकार से नहीं रोका जावेगा


अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्‍तव ने बताया कि वर्तमान में विश्‍वयापी माहमारी कोरोना वायरस के संक्रमण को द़ष्टिगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस द्वारा सख्‍ती से एहतियात बरता जा रहा है। जिनसे अनावश्‍यक लोगों के आवागमन को रोका जा सकें, साथही आवश्‍यक वस्‍तुओं का लानें ले जानें में लगे वाहनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका भी ध्‍यान रखा जा रहा है । यहां अलीराजपुर के समस्‍त व्‍यापारीगण को सूचित किया जाता है कि पुलिस के द्वारा लगाये गये समस्‍त नाका पाईण्‍ट एवं चैकिंग पाईण्‍टों पर पुलिस के द्वारा आवश्‍यक वस्‍तुओं से संबंधित वाहनों को किसी भी प्रकार से नहीं रोका जा रहा है, चाहे वे वाहन आवश्‍यक वस्‍तुओं से भरें हो या खाली हो यदि इन वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही है तो तत्‍काल इन नम्‍बरों पर सूचित किया जा सकता है, ताकि उनकी कठिनाई को दूर किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post