अखिल भारतीय संत पुजारी सामिति बुरहानपुर में पालघर में हुई घटना का आक्रोश
बुरहानपुर। (अमर दिवाने) - महाराष्ट्र पालघर में हुई घटना की अखिल भारतीय संत पुजारी सामिति बुरहानपुर जिला अध्यक्ष स्वामी नर्मदानंद गिरी जी महाराज , प्रदेश उपाध्यक्ष पं योगेश चतुर्वेदि , बाल्या महाराज, सहित सम्पूर्ण जिले के संत पुजारी समाज में घोर आक्रोश है
महाराष्ट्र संतो की भूमि है लेकिन जिस प्रकार संतो की हत्या की गई यह निंदनीय है सरकार को दोषीयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करना चाहिए अन्यथा अपना पद छोड़ देना चाहिये।चतुर्वेदि ने कहा अखिल भारतीय संत पुजारी सामिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती जी, संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री राधे राधे बाबा, सहित समस्त संत सामिति ने महाराष्ट्र सरकार को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है संतो की हत्या बर्दाश्त नही की जाएगी और यदि दोषियों को कठोर दंड नही दिया गया तो 3 मई 2020 के पश्चात समस्त संत समाज महाराष्ट्र की और कुच करेगा।
जिसमे जिले के संत पुजारी भी उग्र आंदोलन में सम्मिलित होगे।
Tags
burhanpur