अचानक स्वास्थ्य विभाग कि टिम पहुची बरमण्डल | Achanak swasthya bibhag ki team pahuchi barmandal

अचानक स्वास्थ्य विभाग कि टिम पहुची बरमण्डल

अचानक स्वास्थ्य विभाग कि टिम पहुची बरमण्डल

बरमण्डल (नीरज मारू) - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर की कोरोनावायरस बचाव उपचार हेतु गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार दोपहर अचानक बरमण्डल पहुंची । दरअसल स्वास्थ्य विभाग की टीम बरमण्डल में निवासी  जितेंद्र बैरागी के यहां कारोदा  तहसील - बदनावर से उनके किसी रिश्तेदार  के आने की सूचना मिली थी, सूचना के आधार पर टीम ने कारोदा निवासी चार व्यक्तियों  कुशल , माधुरी , सार्थक , दर्शित की स्क्रीनिंग की । चारो लगभग 13 दिन पहले जितेंद्र बैरागी के यहां आए थे । स्क्रीनिंग के पश्चात चारो को 14 दिन के होम क्वारंटाईन व सावधानी के लिए कहा गया ।  सीबीएमओ सरदारपुर डॉ. नितिन जोशी ने ग्रामीणों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों  को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए  और  बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग को दे  तथा  सर्दी खांसी , बुखार, सांस लेने में दिक्कत ऐसे कोई लक्षण हो तो  शासकीय अस्पताल में ही  इलाज के लिए संपर्क करें  ! स्वास्थ्य विभाग की  टीम में सीबीएमओ डॉक्टर नितिन जोशी , बीपीएम राजू गडरिया , नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सचिन पराशर , सुभाष परमार , दिनेश ताड , अमित वर्मा , आकाश सिंह धोते , गंगा श्रीवास्तव , कार्ड संस्था सरदारपुर सीएम शंकरलाल मारू , एएनएम चमका भाभर , कार्ड संस्था को कॉर्डिनेटर शंकरलाल मारू , बीट  प्रभारी दुर्गाप्रसाद वैष्णव , बरमण्डल आशा सहयोगी संगीता मारू , बरमण्डल आशा कार्यकर्ता कंचन मारू सहित सरदारपुर से हॉस्पिटल स्टाफ़ मौजूद थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post