मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संघटन गंधवानी द्वारा 30मार्च से लगातार निःशुल्क सब्जी का वितरण किया जा रहा
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना वायरस के चलते जहाँ पूरा देश लॉकडाउन है वही गंधवानी की जनता भी इस वायरस के चलते लॉक डाउन का पालन कर रही है । जिसके चलते कई परिवार जो मजदूरी कर के जीवन व्यापन करते है उनके लिए काम न होना व कोरोना वायरस के चलते महंगाई की मार को ध्यान में रखते हुए मानव अधिकार एवम अपराध नियंत्रण संगठन की गंधवानी टीम दुवारा 30 मार्च से रोजाना निःशुल्क सब्जी का वितरण किया जा रहा है व जरूरतमंदों तक सेवा पहुँचा ने का प्रयास कर रहे है जिसमे संगठन का प्रसासन भी सहयोग कर रहा है सोशल डिस्टेंसिनग का ध्यान रखते हुए संगठन अपनी सेवा दे रहा है ।
संगठन सभी को घर मे रहने व सुरक्षित रहने की अपील भी कर रहा है।
Tags
dhar-nimad