बचपन स्कूल आमला द्वारा जिला चिकित्सालय में 25 यूनिट का रक्तदान
आमला (रोहित दुबे) - शहर में आज बचपन अ प्ले स्कूल एवं अकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल आमला द्वारा जिला चिकित्सालय बेतुल में कोरोना महामारी की वजह से रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ,जिसमे 25 रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया।बचपन स्कूल द्वारा मार्च के महीने में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है ,जिसमे हर साल 100 से ज्यादा यूनिट का रक्तदान होता है,परंतु इस वर्ष लॉक डाउन की वजह से शिविर का आयोजन नही हो पाया था ,इसलिए स्कूल द्वारा जिला चिकित्सालय बेतुल में शिविर का आयोजन किया गया ।
स्कूल समिति का कहना है कि इस मुसीबत को घड़ी में जरूरतमंदों को रक्त की कमी न आये , हम सभी की बस यही कोशिश है ।।
रक्तदान करने वालो में कैलाश ठाकरे , गुलाब टिकारे ,हरीश बुवाड़े,चंद्रकिशोर टिकारे, आकाश जैन, जितेंद्र भावसार , हर्षित ठाकरे , जगदीश झाड़े, योगेंद्र टिकारे ,सचिन सराटकर, भानु शर्मा , विक्की टिकारे , आकाश साहू, रवि चन्देलकर, मिथिलेश साहू ,दीपक सोनी, शिवा चंदेल, नंदकिशोर सोलंकी, कुलदीप बेले,प्रमोद वर्मा, आदि ने रक्तदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया।।
नीरज बारस्कर ने दुर्लभ रक्तदान ग्रुप A नेगेटिव का 30 वी बार जरूरतमंद के लिए रक्तदान किया एवं हरिराम ढधोरे ने 28 वी बार रक्तदान किया ।
इसमे सहयोग फाउंडेशन का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा।
अधिकतर युवा जो लॉक डाउन की वजह से अपने गृह आमला आये हुए है , जो बाहर जॉब एवं पढ़ाई करते है।।
शिविर में डॉ शिशिरकान्त गुगनानी, भावेश मालवीय, योगेंद्र टिकारे का विशेष सहयोग रहा।
संस्था द्वारा जरूरत पड़ने पर इसके बाद भी रक्तदान करने का वादा किया गया है।
Tags
dhar-nimad

