लॉक डाउन में देशी मदिरा की दुकान पर से 115 पेटी चोरी | Lock down main deshi madira ki dukan pr se 115 peti chori

लॉक डाउन में देशी मदिरा की दुकान पर से 115 पेटी चोरी

लॉक डाउन में देशी मदिरा की दुकान पर से 115 पेटी चोरी

उज्जैन (रोशन पंकज) - नानाखेड़ा थाना के पीछे देशी कलाली की दुकान से ताला तोड़कर चोर 115 पेटी चुरा कर ले गए आबकारी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

इधर नानाखेड़ा पुलिस द्वारा भी शराब चुराने वाले चोरों का पता लगाने में जुटी है।

लॉक डाउन में देशी मदिरा की दुकान पर से 115 पेटी चोरी

       *मामला संदिग्ध।*

नानाखेड़ा देशी शराब की दुकान से शराब की पेटियां चुराना एक संदिग्ध मामला पुलिस को लग रहा क्योंकि दुकान पर लगे सीसी फुटेज कैमरे की हार्ड डिस्क निकाली गई जबकि चोरों को हार्ड इसके से कोई लेना-देना नहीं यह तो दुकान मैनेजर या दुकान संबंधित अन्य लोगों के ही कार्य लगते हैं अभी पुलिस जांच में जुटी हैं जल्दी से नानाखेड़ा पुलिस कामयाबी हासिल करेगी क्योंकि पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है।

इतनी बड़ी दुकान और कैमरे बंद मशीन से हार्ड डिस्क का गायब होना इससे स्पष्ट होता है चोरों द्वारा नहीं बल्कि मैनेजर की मिलीभगत लगती है पुलिस जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी का पता चलेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post