सेंधवा के खलवाडी मोहल्ले के 1079 मकानों का किया गया सर्वे | Sendhva ke khawadi mohalle ke 1079 makano ka kiya gaya sarve

सेंधवा के खलवाडी मोहल्ले के 1079 मकानों का किया गया सर्वे 

सेंधवा के खलवाडी मोहल्ले के 1079 मकानों का किया गया सर्वे

बड़वानी (शकील मंसूरी) - सेंधवा में कल तीन कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रभावित मोहल्ला खलवाडी के 1079 मकानों का सर्वे रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा किया गया। जिस में रहने वाले 6162 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से 258 बुजुर्ग 60 साल के ऊपर के है।


      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार को हुए इस सर्वे के दौरान 10 लोगों को सर्दी-खांसी-जुखाम होना पाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए परिवार के संपर्क में आने वाले 42 लोगो का सैंपल लेकर जांच हेतु भेजा गया है। साथ ही इनमें से 2 लोगों को बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में तो 27 लोगों को सेंधवा के करुणा अस्पताल में कोरेन्टाईन किया गया है। इसी प्रकार 14  कर्मचारियों को भी होम आइसोलेशन किया गया है । उक्त सभी लोग स्वास्थ्य है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post