लाडबाई पटेल ने 100 परिवारों को वितरित की राशन सामग्री | Ladli patel ne 100 parivaro ko vitrit ki rashan

लाडबाई पटेल ने 100 परिवारों को वितरित की राशन सामग्री

लाडबाई पटेल ने 100 परिवारों को वितरित की राशन सामग्री

अलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जारी लॉक डाउन के कारण कई गरीब परिवारो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पूर्व विधायक स्व. वेस्ताजी पटेल की धर्मपत्नी और जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल की माताजी लाडबाई पटेल ने बुधवार को ग्राम बोरखड में 100 गरीब परिवारों को राशन सामग्री वितरित की। इस दौरान नपाध्यक्ष सेना पटेल और पुष्पराजसिंह पटेल मौजूद थे। इस संबंध में जिकां अध्यक्ष पटेल ने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते संपूर्ण क्षेत्र लॉक डाऊन है। जिसके कारण कई गरीब परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए मेरी माताजी ने अपनी और से 100 गरीब परिवारों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए राशन वितरित किया। जिसमें आटा, चावल और दाल सहित अन्य सामग्री शामिल थी। पटेल ने बताया कि संकट की इस घडी में किसी भी गरीब परिवार को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति 24 घंटे में कभी भी हमसे संपर्क कर खाद्यान्न सामग्री सहित अन्य सहायता प्राप्त कर सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post