प्रोफेसर द्वारा भीली भाषा में कविता यूट्यूब तथा लेख के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया | Professor dvara bhili bhasha main kavita youtube tatha lekh ke madhyam

प्रोफेसर द्वारा भीली भाषा में कविता यूट्यूब तथा लेख के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया

प्रोफेसर द्वारा भीली भाषा में कविता यूट्यूब तथा लेख के माध्यम से ग्रामीण जनता को जागरूक करने का कार्य किया गया

पेटलावद (संदीप बरबेटा) - कोरोना वायरस जैसी खतरनाक महामारी जिसके अंतर्गत विश्व के 190 देश प्रभावित हैं, उन देशों के अंतर्गत भारत देश भी प्रभावित हुआ है,परंतु झाबुआ जिले के ग्रामीण अंचलों में अभी भी लोगों में जागरूकता नहीं आई है वह ग्रामीण लोग आज भी विवाह कर रहे हैं ,अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं उन लोगों को जागरूकता पहुंचाने हेतु पेटलावद महाविद्यालय के प्रोफेसर अरुण जी कटारा द्वारा भीली भाषा में  यूट्यूब तथा एक कविता लेख के माध्यम से उन लोगों को समझाने की कोशिश की है, जिसके अंतर्गत कोरोना वायरस एक भयंकर महामारी है, इस हेतु ग्रामीण अंचल के लोग कहीं पर भी नहीं जाएं, अपने आप में जागरूकता लाएं , तथा इस बीमारी से खुद को तथा परिवार को बचाएं और राष्ट्रहित में कार्य करें, ।


प्रो कटारा ने यह जागरूकता गीत लिख कर स्वयं उसे पत्नी के साथ गाकर लोगों को समझाइश देने और कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। उनका  यह वीडियो बहुत तेजी से व्हाट्सएप तथा यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, प्रोफेसर अरुण जी कटारा ने आज तक 24 टीम को बताया कि यह जागरूकता वीडियो तथा लेख एक दिन में लगभग 4 हजार से ज्यादा उसे यू ट्यूब पर देखा और पसंद किया। ग्रामीण अंचलों में लोगों द्वारा इस वीडियो को समझ कर  बहुत जागरूक हुए हैं तथा  लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया ।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News