मृत्युभोज की तैयारी, जुड़ सकती है भीड़
सामूहिक मृत्युभोज में जुटेंगे बड़ी तादाद में लोग
जागरूक ग्रामवासियों को आयोजन से संक्रमण फैलने का है डर
प्रशासन से कठोर कार्यवाही की जनापेक्षा
डिंडौरी (पप्पू पड़वार) - आदिवासी जिला डिंडौरी में जागरूकता की कमी के कारण रूढ़िवादी लोग अब भी कोरोना वायरस के संभावित प्रकोप से अनजान है जिसके चलते शासन के जारी निर्देशों का पालन न करते हुए अनदेखा किया जा रहा है।
जिला प्रशासन की तमाम हिदायतों के बावजूद मनमर्जी से सामूहिक एवं परिवारिक आयोजन कर रहे हैं, कुछ ग्रामवासियों की मंशा है की इस तरह के आयोजन न हों लेकिन सामने विरोध जताकर व्यक्तिगत बुराई नहीं लेना चाहते।
आयोजन से गांव के लोग नाराज
ग्राम शोभापुर जो कि गाड़ासरई के निकट स्थित है गांव के एक परिवार में आज दशगात्र के कार्यक्रम का आयोजन है जिसमें परिवार के परिचित एवं रिश्तेदारों की बड़ी संख्या एकत्र होकर मृत्यु भोज में शामिल होने की संभावना है ।
कार्यक्रम में गांव के लोगों की भीड़ जमा होगी और साफ तौर पर शासन प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना तो होगी ही साथ ही बिना किसी भी तरह के एहतियात बरते बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होंगे जिससे उन्हें कोरोना से प्रभावित होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।I
शासन द्वारा धारा 144 पूरे जिले में लागू की गई है फिर भी इस तरह से खुले आम इसका उलंघन करते हुए पूरे गांव और जिले को खतरे में डाला जा रहा है।
इस तरह के आयोजन से ग्रामवासियों में डर है कि कहीं बाहर से आने वाले लोग और सामूहिक मृत्युभोज से संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ने का डर है अतः प्रशासन से मांग है कि इस तरह के आयोजनकर्ताओं को समझाइश देकर आयोजन पर रोक लगाने की कार्यवाही करे, इस दिशा में कार्यवाही आवश्यक है ताकि पूरे क्षेत्र में संदेश दिया जा सके कि शासन ने ऐसे आयोजनों पर कोरोना के फैलाव को रोकने और जिलेवासियों को खतरे से बचाने के लिए सख्त कदम उठाए है।
Tags
dhar-nimad