मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का विशेष ध्यान रखा जाये - प्रेक्षक श्री तिवारी | Matdata suchi punarikshan main shifting or vilopan ka vishesh dhyan rakha jaye

मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का विशेष ध्यान रखा जाये - प्रेक्षक श्री तिवारी

पुनरीक्षण हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाये - प्रेक्षक श्री तिवारी
मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का विशेष ध्यान रखा जाये - प्रेक्षक श्री तिवारी

उज्जैन (रोशन पंकज) - सोमवार को नगर पालिक निगम के सभागृह में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण के पर्यवेक्षण हेतु नियुक्त प्रेक्षक श्री डीपी तिवारी द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली गई।

मतदाता सूची पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का विशेष ध्यान रखा जाये - प्रेक्षक श्री तिवारी

बैठक में जानकारी दी गई कि नगर पालिक निगम के लिये अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन श्री राकेशमोहन त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सुश्री पूर्णिमा सिंघी एवं नायब तहसीलदार श्रीमती प्रज्ञा गीते को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

प्रेक्षक श्री तिवारी ने बैठक में मौजूद समस्त प्राधिकृत कर्मचारियों से कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में शिफ्टिंग और विलोपन का कार्य अत्यन्त महत्वपूर्ण है, अत: इसमें विशेष सावधानी बरती जाये। इस हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाये, जिस पर जानकारी दी गई कि मंगलवार 17 मार्च को पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के अन्तर्गत नगर पालिक निगम के प्राधिकृत कर्मचारियों का प्रशिक्षण दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जायेगा।

बैठक में जानकारी दी गई कि नगर पालिक निगम उज्जैन में लगभग चार लाख 69 हजार मतदाता हैं। मतदाता सूची नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के लिये तैयार की जायेगी। प्रेक्षक श्री तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची में यदि कोई सुधार शेष रह गया हो तो निर्धारित समय पर पूर्ण कर लिया जाये। प्राधिकृत कर्मचारियों को मतदाता सूची में दावे-आपत्तियों के निराकरण हेतु आयोग द्वारा जारी निर्देशों की पुस्तिका उपलब्ध करवाई जाये।

बैठक में जानकारी दी गई कि नगर पालिक निगम के परिसीमन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रेक्षक श्री तिवारी ने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि मतदाताओं के नाम दो जगह पर न हों। इसके अलावा मतदान केन्द्रों में यदि एक केन्द्र में लगभग 1200 मतदाता हो, तो उन्हें दूसरे केन्द्र में अलग करने की आवश्यकता नहीं है।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष गोस्वामी, एईआरओ श्रीमती पूर्णिमा सिंघी और समस्त प्राधिकृत कर्मचारी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post