लॉक डाउन के कारण जरूरत मन्दो को घर पहुँच भोजन पैकेट वितरण की शुरुआत | Lock down ke karan jarurat mando ko ghar pahuch bhojan package vitran

लॉक डाउन के कारण जरूरत मन्दो को घर पहुँच भोजन पैकेट वितरण की शुरुआत

लॉक डाउन के कारण जरूरत मन्दो को घर पहुँच भोजन पैकेट वितरण की शुरुआत

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा वर्तमान समय आ जिले में लॉक डाउन किया गया है। नगर के सम्पूर्ण भोजनालय बंद हैं, कामगार बेरोजगार हैं, ऐसे माहौल में कई वर्ग को भोजन की जरूरत हैं। इसकी पूर्ति हेतु

बिंदास ग्रुप एवं जागरूक नागरिक मंच के तत्वावधान में ऐसे सभी जरूरत मंद जन के लिए नगर में भोजन पैकेट की व्यवस्था दोनो समय प्रारम्भ की गई है। पैकेट में सब्जी, पूड़ी, सेव, अचार व मिठाई रखी गई हैं। यह सुविधा पूर्णतः सहयोग भाव से निःशुल्क रूप से की जा रही हैं। इस सुविधा को शुभारंभ करने वाले विक्रम सेन, रितेश नवाल, गोपाल नवाल, आदित्य कोठारी, गगन थेपड़िया, प्रितेश चोधरी, मोंटू शाह, नितेश जैन, प्रबोध भाटी, उत्तम कोठारी, दिपांशु थेपड़िया, सोनू मोदी विभिन्न स्थलों पर भोजन पैकेट का वितरण किया। इस सुविधा का विस्तार करते हुए 10 मोबाईल नम्बर शहर में शोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए है बुधवार से इन फोन पर संपर्क करने वालो को भोजन उपलब्ध कराया जाने लगेगा। इस सुविधा में विशेष सहयोगी के रूप मे विधायक मुकेश पटेल, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष किशोर शाह भी शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post