जनहित में सामाजिक संस्था ने की सराहनीय पहल | Janhit main samajik sanstha ne ki sarahniy pahal

जनहित में सामाजिक संस्था ने की सराहनीय पहल

जनहित में सामाजिक संस्था ने की सराहनीय पहल

गंधवानी (महेश सिसोदिया) - कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाने के लीये गन्धवानी की माँ नर्मदादेवी स्वास्थ्य समिति द्वारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों एवं आम लोगो को निशुल्क मास्क वितरित किये गये,जागरूकता की इस पहल में समिति के लगभग 20 सदस्यों ने जरूरत पड़ने पर हरसम्भव सहयोग की बात कही है वही अगले चरण में पुनः सोमवार को हजारो मास्क फिर बाटे जावेगे व् आमजन से आव्हान भी किया कि रविवार जनता कर्फ्यू में सहयोग कर अपने घरों में ही रहे ।

जनहित में सामाजिक संस्था ने की सराहनीय पहल

Post a Comment

Previous Post Next Post