गेहूँ उपार्जन, भंडारण की तैयारियां पूरी करने के निर्देश | Gehu uparjan bhandaran ki tayyariya puri karne ke nirdesh

गेहूँ उपार्जन, भंडारण की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

सुधार योग्य हैंण्डपम्पों की मरम्मत तत्काल करें

जनाधिकार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ

गेहूँ उपार्जन, भंडारण की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

उज्जैन (रोशन पंकज) - मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने सभी कलेक्टरों को गेहूँ के उपार्जन और भंडारण की तैयारियों तथा भुगतान संबंधी व्यवस्थाएँ  पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कलेक्टरों से सुधार योग्य हैंण्डपम्प की सूची बनाकर लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को सौंपने के भी निर्देश दिए ताकि बिगड़े हैंण्डपम्प की मरम्मत समय पर तत्काल की जा सके। मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम जनाधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टरों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर हितग्राहियों की समस्याओं का भी समाधान किया।

धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनियों पर प्रभावी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने कुछ जिलों से चिटफंड कम्पनियों द्वारा लोगों के साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के काम को प्राथमिकता दें। उन्होंने वन अधिकार देने के प्रकरणों का निराकरण 31 मार्च तक करने के निर्देश देते हुए कहा कि तकनीकी आधार पर वनवासी वन अधिकार से वंचित न रहें। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में निरंतर गति बनाए रखने के निर्देश दिए। 

गेहूँ उपार्जन, भंडारण की तैयारियां पूरी करने के निर्देश

रीवा के हितग्राही श्री रामेन्द्र सोनकर को निजी महाविद्यालय में टी.सी. और प्रवेश शुल्क रसीद संधारित होने के बावजूद छात्रवृत्ति देने में विलम्ब होने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रतलाम के हितग्राही श्री फारूख की सामाजिक सुरक्षा पेंशन में विलम्ब होने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन देना अत्यंत संवेदनशील कार्य है। इसमें किसी भी स्तर पर विलम्ब की स्थिति ठीक नहीं है। 

मंदसौर जिले में सफाई कर्मचारी श्री राम स्वरूप को विलम्ब से हुए मजदूरी भुगतान पर मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण में जिम्मेदारी तय कर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दतिया जिले के श्री महेश श्रीवास्तव की जमीन का रिकार्ड न मिलने और फिर दोबारा दर्ज होने के प्रकरण सहित उन सभी प्रकरणों के निराकरण के लिये सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए, जहाँ सॉफ्टवेयर के उपयोग से डाटा ट्रांसफर न होने के कारण जमीन के रिकॉर्ड में समस्या आ रही है। 

भिण्ड जिले में हितग्राही श्री गंभीर सिंह के पुत्र की लोन माफी के प्रकरण में बैंक की गलती से लोन माफी में देरी को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विभाग और बैंक के आँकड़ों के मिलान में लापरवाही और इसके कारण हुए विलम्ब के लिए संबंधी अधिकारी पर कार्रवाई की जाए। जबलपुर में हितग्राही श्री विनोद द्वारा एक्सपाईरी डेट की खाद्य सामग्री बिकने के संबंध में की गई शिकायत पर कार्रवाई में विलम्ब करने वाले फूड इंस्पेक्टर को तत्काल निलम्बित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उज्जैन एनआईसी कक्ष में उज्जैन संभाग कमिश्नर श्री आनन्द कुमार शर्मा, आईजी श्री राकेश गुप्ता, डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, कलेक्टर श्री शशांक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री सचिन अतुलकर एवं सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post