कोरोना वायरस के चलते लगातार पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग जारी
ग्रामीण अंचल में किसान भी हो रहे परेशान
धनोरा (जयकुमार डेहरिया) - विश्व में चल रही कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रात 12:00 बजे से पूरे भारत में लॉक डाउन 14 अप्रैल तक किया गया है घरों से निकलने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को बचाने के लिए कर्फ्यू लगाया गया ।जिला छिंदवाड़ा के कलेक्टर श्रीनिवास शर्मा के द्वारा पूरे जिले में 144 दंड प्रक्रिया संहिता 1973 लगाई गई है इस धारा के अनुसार थाना बटकाखापा प्रभारी आर के नर्रे धनोरा चौकी प्रभारी द्वारका पाल साथ में संतोष यादव लगातार बटकाखापा धनोरा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग जारी पुलिस के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है कि 14 अप्रैल तक कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले ना ही दुकान खोलें अगर कोई अनजान व्यक्ति ग्राम में आता है तो उसकी सूचना तत्काल थाना या चौकी में पहुंचाएं ,कोई भी व्यक्ति मंदिर में पूजा पाठ करने ना जाए ,पुलिस के द्वारा पूर्ण रूप से निर्देश दिए जा रहे ,लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि ग्रामीण अंचलों में किसानों की पूरी गेंहू,चना, की फसल खेत में तैयार होकर आ गई है, जिसे काटने के लिए हार्वेस्टर मजदूर आदि कोई भी घर के बाहर नहीं निकल रहे हैं, बेचारे किसान जैसे तैसे कभी महंगाई की मार तो कभी बे मौसम बरसात ओलावृष्टि से परेशान रहते हैं, अब जैसे तैसे फसल आई तो कोरोना वायरस के चक्कर में फसल का नुकसान हो रहा है,
Tags
chhindwada