कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गई | Corona ke sambandh main avashyak karyavahi ki

कोरोना के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गई

उज्जैन (रोशन पंकज) - शासन के निर्देश अनुसार कलेक्टर श्री शशांक मिश्र द्वारा जिला टास्क फोर्स समिति का गठन कर बैठक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिये जिला एडवायजरी कमेटी का गठन किया जा चुका है। कलेक्टर द्वारा सिविल अस्पताल माधव नगर में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड का निर्माण करवाया जाकर आवश्यक औषधी वितरण और स्टाफ की ड्यूटी लगा दी गई है। उज्जैन में दो स्थानों क्रमश: हामूखेड़ी, बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय पर 20-20 बिस्तरीय क्वारेन्टाईन सेन्टर कोविड-19 स्थापित किये गये हैं।

जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण हेतु अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिले के नर्सिंग होम एसोसिएशन, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, पुलिस विभाग एवं होमगार्ड को कोरोना वायरस का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सभी नर्सिंग होम को दो-दो बिस्तर का आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने के निर्देश दिये गये हैं। कोरोना वायरस से बचाव एवं सावधानी हेतु जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post