कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों से की अपील
जबलपुर (संतोष जैन) - कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा लॉक डाउन अवधि में गरीब जरूरतमंद परिवारों एवं व्यक्तियों की भोजन व्यवस्था के लिए जिले के समाजसेवियों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की गई हैं कि वह इस घड़ी में आगे आकर गरीब परिवारों की हर संभव सहायता करें*।
*मानव सेवा के इस पुनीत कार्य के इच्छुक समाजसेवी एवं सामाजिक संगठन सम्बन्धित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से संपर्क कर सकते हैं। अनुभाग* *सिवनी के लिए श्री जे.पी. सैय्याम 9425 888964, अनुभाग कुरई के लिए एसडीएम कामेश्वर चौबे* *942437114,अनुभाग लखनादौन के लिए एसडीएम अंकुर मेश्राम 8889566559 ,अनुभाग घंसौर के लिए एसडीएम श्री श्यामबीर 9540079476 अनुभाग बरघाट के लिए एसडीएम एच्. के. घोरमारे 9826052914 तथा अनुभाग केवलारी के लिए एसडीएम श्री अमित से 7470403268 में संपर्क किया जा सकता है।*
Tags
jabalpur