चिनार पार्क कालोनी नगर परिषद हस्तांतरित जागी विकास की आस
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - रहवासियों के सामुहिक प्रयास से चिनार पार्क कॉलोनी नगर परिषद महू गांव को हैंड ओवर हुई जिसकी मांग रहवासियों द्वारा बरसों से हर मंच पर की जा रही थी, कॉलोनी हैंड ओवर की घोषणा आधिकारिक रूप से सीएमओ आधार सिंह द्वारा विधायक उषा ठाकुर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला वार्ड क्रमांक 14 अध्यक्ष रोशन चौबे कॉलोनी अध्यक्ष प्रवीण वाजपेयी एवं रहवासियों के मध्य की गई कालोनी हस्तांतरित होने से रहवासियों में हर्ष का माहौल है, मूलभूत सुविधाओं का तेजी से विस्तार होगा, समस्त रहवासियों एवं पंडित उमानंद त्रिपाठी प्रमोद शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक मिश्रा आशीष शुक्ला के अथक प्रयास से कॉलोनी हस्तांतरित हुई
Tags
dhar-nimad