अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार | Awaidh hathiyar ki taskari main lipt 5 aropi giraftar

अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार

देशी 6  पिस्टल, 7 कारतूस,  1 चाकू ,  1 बिना नंबर की काली स्विफ्ट कार जप्त

अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त 5 आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर (संतोष जैन) - पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा असामाजिक तत्वों एवं अवैध हथियार/मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही आदेशित किया गया है।
                
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक  (अपराध) डॉ. रायसिंह नरवरिया, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक तिलवारा श्री रवि चैहान के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम को शिफ्ट कार सहित 5 आरोपियों को  देशी 6 पिस्टल, 7 कारतूस, 1 चायना चाकू के साथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

आज दिनांक 20.03.2020 को क्राईम बा्रंच की टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नंबर की काले रंग की स्विफ्ट कार  आ रही है जो कुछ ही देर में जोधपुर पडाव से होकर जायेगी, कार में कुछ संदिग्ध अवैध हथियार के साथ बैठे हुये है, सूचना पर थाना तिलवारा एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा जोधपुर पडाव पर घेराबंदी की गयी, कुछ ही देर बाद मुखबिर के बतायेनुसार आ रही काले रंग की शिफ्ट कार को घेराबंदी कर टीम के द्वारा रोका गया, कार की ड्रायवर सीट पर बैठे हुए  व्यक्ति से नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम विक्की उर्फ रोहित परासर होना बताया एवं स्विफ्ट कार मे कंडैेक्टर साईड मे बैठे व्यक्ति से नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम अरविन्द पाण्डे होना बताया दोनों को नीचे उतारा गया एवं तलाशी ली गयी तो विक्की उर्फ रोहित परासर  एक चायना का चाकू जेब  मे रखे हुए मिला तथा अरविंद पाण्डे की तलाशी ली गयी तो कमर में दाहिने  एवं बाये तरफ 2 देशी पिस्टल व जेब मे 3 जिन्दा कारतूस रखे मिला, पिस्टल एवं चाकू जप्त करते हुये दोनेां को अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी तो बताये कि एक दोस्त भरत उर्फ चिन्टू तिलवाराघाट की तरफ गया है जो 1 पिस्टल बेचने के लिए रखा है एवं दूसरा दोस्त नितिन मराठा आईटी पार्क बरगी हिल्स के पास किसी को पिस्टल बेचने के लिए गया हुआ है, तथा तीसरा दोस्त मुकेश बरकड़े नर्मदा शंकरघाट में नहाने गया है जो भी बेचने हेतु एक पिस्टल रखे हुए है पूछताछ में आयी बातों की तस्दीक हेतु 3 टीमें तैयार कर तुरंत बताये हुये स्थानों के लिये रवाना की गयीं, जिनके द्वारा घेराबंदी करते हुये भरत उर्फ चिन्टू यादव, नितिन मराठा, मुकेश बरकड़े को 4 देशी पिस्टल एवं 4 कारतूस सहित पकडा गया। पकड़े गये उपरोक्त पाॅचों आरोपियों के विरूद्ध थाना तिलवारा मे पृथक पृथक धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त हथियार कहाॅ से और कैसे प्राप्त किये के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।
                     
उल्लेखनीय है कि पकड़ा गया आरोपी अरविंद पाण्डे, सागर नाका पुलिस चैकी के बाजू मे जिला दमोह का रहने वाला है, काफी समय से अवैध हथियार की तस्करी में लिप्त है, इसके पूर्व एस.टी.एफ टीम के द्वारा एवं कई थानों में अवैध आम्र्स के साथ पकड़ा गया है। प्रारम्भिक पूछताछ पर अरविंद पाण्डे द्वारा धार जिले के सिकलीगरों से 10-12 हजार रूपये में पिस्टल लाकर 20 से 25 हजार रूपये में अवैध हथियार लाकर बेचना बताया जा रहा है, अभी तक की पूछताछ में और कुछ लोगों को अवैध हथियार बेचना बताया है जिनकी तस्दीक की जा रही है, और किन-किन लोगों को बेचा है के सम्बंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड पर लिया जा रहा है।

उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियो के रंगे हाथ अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी तिलवारा श्रीमति रीना पाण्डे शर्मा क्राईम ब्रांच के सउनि राजेश शुक्ला, रामसनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय पाण्डे, धनंजय सिह, विजय शुक्ला , प्रमोद पाण्डे, आरक्षक ब्रम्ह प्रकाश, ज्ञानेन्द्र पाठक, जितेन्द्र दुबे, सादिक अली, राजेश केवट, अजीत, अनिल शर्मा, आनंद तिवारी, बीरबल, प्रेम विश्वकर्मा, महेन्द्र, खुमान, राममिलन, नितिन जोशी, उपेन्द्र गौतम एव थाना तिलवारा के सउनि विनोद द्विवेदी, सोबरन सिह तोमर , प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, अनिल सिह परिहार, दयाशंकर सेन, गोविंद, राजेद्र गौतम, आर जयकुमार ,यशवंत ठाकुर, रमेश पटेल, हरिसिह राजपूत, मनोज मिश्रा ,सुरेन्द्र, राजेश ,मनीष विश्वकर्मा, महिला आरक्षक सोनाली जायसवाल  की सराहनीय भूमिका रही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरुस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।

थाना तिलवारा- अपराध क्र 109/2020,  110/2020,   111/2020  112/2020 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट
गिरफ्तार आरोपी  -
1. अरविंद पाण्डे उर्फ गुरू पिता रमाशंकर पाण्डे उम्र 43 वर्ष निवासी सागर नाका पुलिस चैकी के बाजू मे दमोह  
    (मेन सप्लायर)
2. विक्की उर्फ रोहित परासर पिता कमलेश परासर उम्र 32 वर्ष निवासी  सिविल वार्ड नं 7 स्टेडियम के पास दमोह    
  वर्तमान निवासी कौशल्या धाम कचनार सिटी,  
3. नितिन मराठा पिता स्व श्री श्यामलाल मराठा उम्र 35 वर्ष निवासी रामनिवास सिह वार्ड सिटी कोतवाली कटनी  स्थायी
  निवासी थाना हनुमानताल के पीछे थाना हनुमानताल
4. भरत उर्फ चिंटू पिता श्री लक्ष्मी नारायण यादव  उम्र 21 वर्ष निवासी हनुमानताल थाने के पीछे थाना हनुमानताल
5. मुकेश पिता रतनसिह बरकड़े उम्र 35 वर्ष निवासी हिनौतिया भोई बरेला थाना बरेला

जप्ती- देशी 6  पिस्टल,   7 कारतूस,  1 चायना चाकू ,  1 बिना नंबर की काली स्विफ्ट कार

Post a Comment

0 Comments