प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने पिथौरा एवं मोती माला कार्य की प्रषंसा करते हुए उक्त कार्य को विषेष रूप से प्रमोट करने की पहल की
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने जोबट में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मप्र ग्रामीण आजीविका मिषन के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं द्वारा निर्मित पिथौरा पेन्टींग एवं मोती माला की स्टॉल पर पहुंचकर उक्त कार्य की प्रषंसा की। उन्होंने पिथौरा पेन्टींग एवं मनमोहक मोती माला एवं श्रृंगार सामग्री के व्यापक प्रसार हेतु पिथौरा-पेन्टींग को प्रमोट करने एवं समूह की महिलाओं के लिए स्वरोजगार स्थापित करने हेतु विषेष पहल करने की बात कही। उन्होंने पिथौरा पेन्टींग को प्रमोट करने की बात कहते हुए समूह की महिलाओं के प्रयासों की प्रषंसा की। वहीं उक्त आयोजन के अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री बघेल एवं अन्य अतिथिगण ने भी पिथौरा पेन्टींग एवं मोती माला के कार्य को मंच के माध्यम से भी प्रदर्षित किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर सुरभि गुप्ता के विषेष प्रयासों और निर्देषानुसार जिले में स्वयं सहायता समूहों से जुडी महिलाओं को पिथौरा पेन्टींग एवं पारम्परिक मोती माला निर्माण का विषेष प्रषिक्षण प्रदान किया गया। उक्त प्रषिक्षित महिलाओं द्वारा तैयार किये गई पिथौरा पेन्टींग एवं मोती माला कार्य का प्रदर्षन किया गया जिसे सभी सराहा। इस अवसर पर श्रीमती गुप्ता, एसपी श्री त्रिपाठी, विधायक श्री पटेल, विधायक सुश्री भूरिया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री पटेल सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। मप्र ग्रामीण आजीविका मिषन डीपीएम सुश्री शीला शुक्ला ने प्रषिक्षण संबंधित जानकारी दी। इस अवसर पर समूह से जुडी महिलाओं ने पिथौरा पेन्टींग एवं मोती माला प्रषिक्षण के माध्यम से मिले प्रषिक्षण के बारे में बताया।
Tags
jhabua