जमदेही खाण्डसारी संचालक की मनमानी से ग्रामो में फैली बीमारी | Jamdehi khandsari sanchalak ki manmani se gramo main faily bimari

जमदेही खाण्डसारी संचालक की मनमानी से ग्रामो में फैली बीमारी

जमदेही खाण्डसारी संचालक की मनमानी से ग्रामो में फैली बीमारी

आमला (रोहित दुबे) - जमदेहीकला स्थित खाण्डसारी से आस पास के ग्रामो में ग्रामीणों को जहा दूषित पेयजल से बीमारियां वही पशुओं को पानी पिलाने का संकट खड़ा हो गया है।बताया जाता है जमदेही मिल संचालक फेक्ट्री का गंदा पानी जिस नाले में छोड़ रहा है वह नाले से पानी  माहौली ,डोडावाणी ,की नदी में जा रहा है ।नदी के पानी मे बदबू आ रही है जिससे लगभग 1 महीने से मवेशी नदी का पानी नही पी रहे है।जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है।वही दूसरी ओर नदियों से लगे जलस्तोत्रों में दूषित पानी आ रहा जैसे ट्यूबबेल,कुए और इनका पानी पीने से ग्रामीणों को स्किन की बीमारियां हो रही है ।जमदेही में आधा सैकड़ा से अधिक लोग स्किन बीमारियों के उपचार करवा रहे है ।यही हाल माहौली ग्राम के भी है पानी दूषित होने से बच्चे से जवान ,बूढे तक स्किन की बीमारियों से ग्रषित है ।और पिछले कई महीनों से ग्रामो में खंडसारी संचालक के कारण ग्रामो के लोग परेशान है ।वही ग्रामो के जागरूक लोगो ने जब मिल संचालक को शिकायत करने का कहा तो उनके कर्मचारियों का कहना था कि अगर शिकायत की तो हम गन्ना खरीदी बन्द कर देंगे ।इस धमकी के कारण किसान शिकायत नही कर पा रहे है।

जमदेही खाण्डसारी संचालक की मनमानी से ग्रामो में फैली बीमारी

इस मामले में एस डी एम सी चनाप का कहना है कि अगर कोई शिकायत करे तो जांच करवाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News