जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
बड़वानी (शकील मंसूरी) - जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर दूर गणपुर चौकड़ी के पास में एक ट्रक ने टाटा इंडिका को पीछे से जोरदार टक्कर मार के लगभग 20 से 25 फीट नीचे खाई में धकेल दी प्राप्त जानकारी के अनुसार भाबरा के कपास व्यापारी अशोक राठौड़ अपनी गाड़ी टाटा इंडिगो से अंजड़ की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी 25 फीट गड्ढे में जाकर उतर गई बड़ा हादसा होने के बाद भी ड्राइवर और गाड़ी में बैठे हुए किसी व्यक्ति को कोई खरोच भी नहीं आई जाको राखे साइयां मार सके ना कोई आज कुदरत ने इस कहावत को सही साबित किया।
Tags
badwani