पीथमपुर शासकीय भूमि पर कांटे प्लाट
पीथमपुर (प्रदीप द्विवेदी) - सेक्टर 3 स्थित बगदून इंडोरामा पर शासकीय भूमि पर प्लाट काट दिए। यहां प्लाट काटने का मामला 2014 से चल रहा था। जबकि उक्त शासकीय भूमि की रजिस्ट्री भी आराम से हो रही थी कोई अड़चन नहीं आ रही थी। अनिल द्विवेदी ने बतलाया कि मैंने एक प्लाट ईश्वर वर्मा निवासी गायकवाड से 2014 में ज्योति चौहान पति आशीष चौहान को सर्वे क्रमांक 292 /2/2 पटवारी हल्का नंबर 59/117 की रजिस्ट्री कराई। ईश्वर वर्मा एकता विहार कॉलोनी के नाम से इंडोरामा पर काशीराम कांप्लेक्स पर ऑफिस बना रखा है। एशिया पैसे वह कॉलोनी काटने का काम करते हैं ।यही प्लाट 4 दिसंबर 2019 को रेखा बाई हरोड़ मंडलाउदा निवासी को रजिस्ट्री वर्मा द्वारा करवाई गई। इसी प्लाट पर बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन किया गया तो पता चला यह भूमि शासकीय है। इसके बात 23 दिसंबर 2019 को अंकित हारोड़ ने धार कलेक्टर, एसडीएम, थाना बगदून ,पर आवेदन दिया। जब ईश्वर वर्मा से बात की तो उन्होंने ना तो बताई जगह पर प्लाट दिया नाही शासकीय भूमि के विषय में कुछ जानकारी नहीं दे रहे हैं। प्लाट खरीदने वाले हरोड़ सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं। अब कॉलोनाइजर के खिलाफ सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। पीथमपुर क्षेत्र में इस तरह का यह पहला मामला है।
Tags
dhar-nimad