जिले में ढाई लाख से अधिक बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवा
उज्जैन (रोशन पंकज) - पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी जीरो से पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गई। अभियान के अन्तर्गत 19 जनवरी को जिले में बनाये गये पोलियो बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई। रविवार 19 जनवरी के दिन दवा पीने से छूटे हुए बच्चों को 20 एवं 21 जनवरी को घर-घर जाकर दवा पिलाई गई। इन तीन दिनों में उज्जैन जिले में शत-प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाई गई। जिले में तीन दिन में दो लाख 86 हजार 666 बच्चों को दवा पिलाई गई। इसमें उज्जैन ग्रामीण में एक लाख 76 हजार 259 और शहरी क्षेत्रों में एक लाख 10 हजार 407 बच्चों को दवा पिलाई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईट भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति की गई। उज्जैन जिले की ताजपुर संस्था में 21 हजार 840, माकड़ोन में 29 हजार 882, झारड़ा में 33 हजार 693, भाटपचलाना में 32 हजार 991, उन्हेल में 37 हजार 120, घट्टिया में 20 हजार 733, ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 76 हजार 259, नागदा में 15 हजार 314, खाचरौद में पांच हजार 501, बड़नगर में छह हजार 188, तराना में तीन हजार 234, महिदपुर में पांच हजार 545, उज्जैन शहरी क्षेत्रों में 74 हजार 685, शासकीय परिवार कल्याण केन्द्र पर 10 हजार 606, वीआरएमएच में 10 हजार 898, जीवाजीगंज में 12 हजार 172, छत्रीचौक में नौ हजार 809, माधव नगर में 14 हजार 755, मित्र नगर में 10 हजार 177, दमदमा में पांच हजार 878 एवं अन्य क्षेत्र में 330 इस प्रकार जिले में कुल दो लाख 86 हजार 666 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई गई।
Tags
dhar-nimad