जिले में बाल श्रम निषेध रेस्क्यू मे मिले बाल श्रमिक | Jile main baal shram nishedh rescue main mile baal shramik

जिले में बाल श्रम निषेध रेस्क्यू मे मिले बाल श्रमिक

जिले में बाल श्रम निषेध रेस्क्यू मे मिले बाल श्रमिक

मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत बाल कल्याण समिति व श्रम विभाग के तत्वाधान में चाइल्ड लाईन व विशेष पुलिस इकाई साथ संयुक्त दल बनाकर। मेघनगर मे आशीर्वाद नाश्ता भंडार, कपडे की दुकान व प्रवीण कुमार रखब चांद सोनी की दुकान से छोटे छोटे बच्चो को कार्य करते हुये रेस्क्यू कीया गया ।

जिसमे छोटे बच्चे खाना परोसने से लेकर बर्तन माँझने तक का कार्य करते है व जिसमे कुछ बच्चो के पालक स्वयं पैसे ले लेते व कुछ को 100 रुपए दिन मेह्न्तना सुबह सात बजे से शाम को 7 बजे तक कार्य करते ऐसा बच्चो ने जांच के दौरान बताया।

बच्चो को  रेस्क्यू कर श्रम विभाग व चाइल्द लाईन ने बाल कल्याण समिति न्यायपीठ के समक्ष प्रस्तूत कीया । समिति बच्चो के संरक्षण व देख रेख के तहत उन्हे उचित न्याय दिलवयेगी ।इस प्रक्रिया के तहत श्रम विभाग जिला अधिकारी श्री मंडलोई जी, श्रम निरीक्षक संजय कनेश,श्रम निरीक्षक संजय बघेल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष निवेदिता सक्सेना, ममता तिवारी, चेतना सकलेचा, चाइल्ड लाईन टीम से खुशबु मौर्य, अनिता डामोर, मुकेश रावत, दीपेश, रवि मौजुद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post