गावो का कचरा बैलगाड़ियों से आएगा शहर | Ganvo ka kachra belgadiyo se ayega shahar

गावो का कचरा बैलगाड़ियों से आएगा शहर

ग्रामीणों ने डेम पर नपा का कचरा डंप का किया विरोध


आमला (रोहित दुबे) - आमला नगर पालिका का कचरा हमारे रमली ग्राम में ,डैम के पास जबरदस्ती से डाला जायेगा तो हम हमारे ग्राम रमली सहित अन्य ग्रामो का कचरा बैलगाड़ियों व अन्य साधनों से शहर में ले जाकर फेकेगे यह सीधे चेतावनी रमली के ग्रामीणों ने नपा कर्मचारियों को दी ।यह घटना आज सुबह 8 बजे की है जब नपा की कुछ कचरा गाड़िया रमली कमली डेम पर कचरा डंप करने पहुची थी ।जानकारी के अनुसार आज कुछ गाड़िया शहर का कचरा लेकर पहुची जिसे ग्राम के कुछ युवाओ और नागरिकों द्वारा इसका का विरोध किया । बताया कि इस कचरे से डैम का पानी दूषित होगा जिसके उपयोग मवेसी के पीने में और ग्रामीणों के पीने में किया जाता है।।आप सभी से निवेदन है कि इस कचरे को यहाँ  ना डाले ।जिससे बीमारिया फैलेगी हवा, पानी मिट्टी सब प्रदूषित होगा।ग्राम के लोगो ने कचरा डंप के विरोध में मुहिम भी एस एम एस व शोसल मीडिया के माध्यम से चलाई है जिसमे लिखा है अधिकारी इस तरह का आदेश देने से पहले ग्रमीणो के बारे में एक बार भी नही सोचते ।।।क्या हम ग्रमीण वासियो को साफ पानी हवा की जरूरत नही है।कचरे को लेकर नपा कर्मचारियों व ग्रामीणों में काफी देर तीखी बहस भी हुई ,इस बारे में ग्राम के लोगो पता चलने पर लोग डेम पर पहुचने लगे। जिसके बाद ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देख नपा कर्मचारी कचरे की गाड़ियों को खाली किये बगैर वापस लौट गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post