फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत साइकिल रैली का आयोजन किया गया
थांदला (कादर शेख) - राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत बालक उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया, ज्ञातव्य है राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी मनीष भाबर पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से समाज को प्रेरित करने हेतु अनेक सामाजिक कार्य करवा रहे हैं, इसी तारतम्य में आज विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा साइकिल रैली निकाली तथा साइकिल रैली बालक उत्कृष्ट विद्यालय से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए पुनः बालक उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची, साइकिल रैली में बालक उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हेमेंद्र चंद्रावत, कार्यक्रम अधिकारी मनीष भाबर, जयेंद्र शर्मा तथा राकेश भूरिया सम्मिलित हुए l
Tags
jhabua