सरपंच ने लगाए अधिकारी पर रिश्वत के आरोप
आमला (रोहित दुबे) - जनपद कार्यालय के मनरेगा एस डी ओ पर रिश्वत मांगने व निर्माण कार्यो की सी सी नही देने के आरोप लगाए है ओर तो अधिकारी की रिश्वतखोरी की वॉइस रिकार्डिंग ,कार्यालय के वीडियो फुटेज की बात भी स्वीकारी है।जानकारी के मूताबिक ब्लाक की ग्राम पंचायत सोमलपुर के सरपंच रवि पवार ने जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को लिखित शिकायत की है जिसमे उलेख की अधिकारी नितेश पानकर द्वारा पिछले 7 महीनों से निर्माण कार्यो की सी सी माप पुस्तिका देने में टाला मटोली की जा रही है ।जबकी शासन से स्वीकृत निर्माण कार्य पूर्ण करने व इंजीनियरों द्वारा मूल्यांकन किये जाने के बाद मैप पुस्तिका व सी सी भरकर एस डी ओ पनकर को दी गई लेकिन आज तक उन्होंने पंचायत के ओरिजनल दस्तावेज नही लौटाए कल 17 दिसम्बर को शिकायत किये जाने पर सिर्फ माप पुस्तिका दी गई जबकी सी सी डी ही नही गई ।सरपंच ने आरोप लगाया वे दबाव बनाकर राशि भी ले चुके है और राशि की डिमांड कर रहे राशि नही नही दिए जाने पर पँचायत के कार्यो की गलत जांच कर कार्यवाही करवाने की धमकियां भी दे रहे ।सरपंच ने बताया अधिकारी से रिश्वत के लेनदेन के सभी प्रूफ हमारे पास है
इस मामले में जनपद के प्रभारी सीईओ मनीष शेंडे को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये।
Tags
dhar-nimad