संकुल प्राचार्य को वेतन न मिलने को लेकर ज्ञापन सोपा | Sankul prachary ko vetan na milne ko lekar gyapan sopa

संकुल प्राचार्य को वेतन न मिलने को लेकर ज्ञापन सोपा

स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों की फजीहत पांच,छः माह बाद भी नही मिला वेतन

दीवाली त्यौहार पर शासन के निर्देश के बावजूद भी नही मिला वेतन

संकुल प्राचार्य को वेतन न मिलने को लेकर ज्ञापन सोपा

धरमपुरी (गोलू पटेल) - अन्य जगहों से धरमपुरी विकासखंड में स्थानांतरित होकर आए शिक्षकों को ज्वाइनिंग के पांच छः माह बाद भी वेतन नही मिला जिसके चलते शिक्षक आर्थिक तंगी से गुजर रहै है। शिक्षकों का आरोप है कि संकुल पर आवयश्क जानकारी जमा करवाने के बावजूद भी वेतन नही मिल रहा। शिक्षकों का कहना है कि  विकासखंड शिक्षा अधिकारी से बात करने व आवेदन देने पर आवेदन लेने से मना किया। और आगे से इस संबंध में उनके पास न आने की हिदायत दे डाली।

मामला है धरमपुरी विकासखंड का यहाँ नए सत्र में करीब 77 शिक्षक स्थानांतरित होकर आए थे। किंतु पांच छः माह बाद भी इन शिक्षकों का वेतन नही डाला जा रहा है। शा.मा.वि मुंडला में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र सांवले ने बताया कि मुझे विगत दो महीने से वेतन नही मिला है। जिसके कारण मकान की किश्त, बच्चो कि फीस सहित अन्य काम नही हो पा रहे है। आर्थिक तंगी के कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद अधिकारीयो को समस्या बताने पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि स्थानांतरित होने के बाद ही डाटा चेंज हो चुका है, एलपीसी और सर्विस बुक संकुल पर जमा करा दी गई है। वही एम्प्लॉय कोड डालकर ऑनलाइन देखने पर भी पोर्टल पर दिख रहा है बावजूद वेतन नही डाला जा रहा है। जबकि दीवाली पूर्व जिला कोषालय द्वारा 22 अक्टूबर को जारी आदेश अनुसार दीवाली पूर्व सभी शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन डालने के निर्देश दिए गए थे। जिसे लेकर सेमल्दा संकुल के शिक्षकों द्वारा 6 दिसम्बर को संकुल प्राचार्य अलका भदौरिया को आवेदन देकर जल्द से जल्द वेतन डालने की बात कही थी।

शिक्षक कर रहे बाबू (लेखपाल) का काम, पढ़ाई हो रही प्रभावित।

हायर सेकेंडरी स्कूल धेगदा में पदस्थ शिक्षक अजय जोशी संस्कृत विषय के शिक्षक है। वे स्कूल में बाबू की कमी के चलते बाबू का काम देखते है।जिसके चलते पढ़ाई कार्य प्रभावित हो रहा है। समय पर पीरियड नही ले पा रहे है। इस विषय मे जोशी से बात करने पर बताया कि स्कूली कार्य के चलते में बच्चो को नही पड़ा पाता हूं। जिससे मेरा विषय अन्य शिक्षक पड़ा रहे है। वही संकुल केंद्र कुसुमला के मावि बगवनिया में पदस्थ सहायक अध्यापक मांगीलाल मकवाने को संकुल प्राचार्य द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान संकुल कार्य के लिए निर्देशित करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद मौखिक रूप से मूल संस्था में कार्यमुक्त करने के लिए निर्देशित किया था। किंतु आज तक मकवाने को संकुल कार्य से मूल संस्था के लिए कार्यमुक्त नही किया गया है। मावि बगवानिया में  211 छात्र छात्राओ के बीच चार शिक्षक पदस्थ थे जिनमे से एक मकवाने संकुल केंद्र पर और एक यूडीटी बलवंत कलमे को बीएलओ में लगा रखा है जिसके चलते उन्हें बीएलओ का भी काम देखना पड़ता है। ऐसे में बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। प्रधानपाठक नन्नू चौहान ने बताया कि मकवाने और कलमे सर को अन्य कामो में लगाने से 211 बच्चो के बीच सिर्फ दो शिक्षक ही राह गए है ऐसे में पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 28अगस्त को संकुल प्राचार्य को मकवाने को संकुल कार्य से कार्यमुक्त करने को लेकर आवेदन भी दे चुका हूं। बावजूद अब तक कार्यमुक्त नही किया गया।

कही शिक्षकों की कमी तो कही 50 बच्चियों पर 9 शिक्षक 

कन्या आश्रम चन्दावड में 50 बच्चियों पर 8 शिक्षकों सहित एक अधीक्षिका कुल 9 शिक्षक है। जिस आश्रम में चार शिक्षकों की आवश्यकता है वहाँ 9 शिक्षक सिर्फ मूल संस्था में जमे बैठे है। जबकि कि चन्दावड के ही मावि में करीब 275 छात्र छात्राओं पर 6 शिक्षक और 2 अतिथि शिक्षक है। अगर आश्रम में चार शिक्षकों की आवश्यकता है तो उन्हें मावि में क्यों नही किया जा रहा है। यहाँ अतिथि शिक्षकों को रख शासन के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रावि चन्दावड में 35 बच्चो पर 2 शिक्षक है। धेगदा प्रावि में 37 बच्चो पर 2 शिक्षक, मावि में 175 पर 5 ओर हायर सेकंडरी में 289 पर 12 शिक्षक और एक पिटाई है। जबकि अंग्रेजी व विज्ञान के दो अतिथि शिक्षक कार्यरत है। हायर सेकंडरी में फिजिक्स, गणित, अंग्रेजी और एग्रीकल्चर के शिक्षकों सहित प्राचार्य पद भी रिक्त है ऐसे में स्कूल प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक के भरोसे चल रहा है। अधिकतर शिक्षकों को या तो बीईओ कार्यालय या संकुल कार्य के लिए बुला लिया जाता है। ऐसे में वहाँ अतिथि शिक्षकों के भरोसे स्कूल संचालित हो रहे है। अंग्रेजी माध्यम धरमपुरी, कन्या आश्रम तारापुर,कन्या आश्रम बहादरा सहित अन्य संस्थाओं में शिक्षकों की कमी बताकर अतिथि शिक्षकों से काम लिया जा रहा है।

विकासखण्ड की करीब आधा दर्जन स्कूलों के प्रभार बीईओ के पास

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी नीता श्रीवास्तव के पास धरमपुरी बीईओ सहित उत्कृष्ट विद्यालय धरमपुरी, कन्या उ.मावि धरमपुरी, मॉडल स्कूल धरमपुरी, हा से पगारा, हायर सेकेंडरी धेगदा ओर हा से तारापुर स्कूलों का प्रभार बीईओ के पास है। जबकि बीईओ इन स्कूलों में कभी कभार ही आ पाती है ऐसे में स्कूल के अध्यापकों के भरोसे ही स्कूल संचालित हो रहे है। इतनी संस्थाओं के प्रभार एक व्यक्ति के पास होने से स्कूली व्यवस्था भी बदतर हो रही है। 

ये कहते है जिम्मेदार

जो शिक्षक शिक्षा विभाग से आये है उनकी सेलरी निकालने में हम असमर्थ है। उनका डाटा उनके विभाग ने हमे ट्रांसफर नही किया है। जब तक पोर्टल पर कोई व्यक्ति दिख नही रहा है जब तक उनकी सेलरी नही डाल सकते। कुछ के एम्प्लॉय कोड नही आये है। उनको हमे बजट से देना है किंतु वो अपने यहाँ दिखना चाइये। ये समस्या सभी दूर है 60 लोग नालछा ओर 77 लोग हमारे यहां है। जो लोग पोर्टल पर दिख रहे है उनके लिए अपने पास बजट आया है। छः लाख जबकि हमने मांगे था एक करोड़ के करीब बजट कम होने के करण जिनका ज्यादा दिन से बाकी है पहले उन्हें दे रहे है। 77 लोगो को तो हम सेलरी नही दे पाएंगे जब तक उनका नाम पद पोर्टल पर नही आता। चन्दावड आश्रम में ज्यादा शिक्षक है ये मुझे सेमल्दा संकुल के जनशिक्षक ने बताया था। वो हमारे अंडर नही आता आश्रम शाला हमारे अंडर है। तो हमने वहाँ की संकुल प्राचार्य को दो बार कह चुकी हूं एसडीएम साहब ओर कलेक्टर साहब भी कह रहे है जहाँ शिक्षकों की कमी है वहाँ इन शिक्षकों को ले।एक बार और संकुल प्राचार्य को बोल देती हूं। वही स्कूलों में अतिरिक्त बाबू का कार्य करने वाले शिक्षकों को पूरे दिन कोई काम नही रहता उन्हें अपने विषय पढ़ाना अनिवार्य है। में इस विषय मे उनसे बात करती हूं। किसी भी शिक्षक द्वारा पढ़ाई को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। रही बात स्कूलों में मेरे प्रभार की तो मैने कभी प्रभार नही मंगा है। में खुद चाहती हु उन स्कूलों में प्राचार्य आये। 
नीता श्रीवास्तव विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरमपुरी

में अभी नई आयी हु मेरी मेडम से चन्दावड स्कूल में आश्रम के शिक्षकों को लेकर कोई बात नही हुई अब तक अगर 50 बच्चियों पर 9 शिक्षक है तो में मेडम से बात करके आगे देखती हूं
अलका भदौरिया संकुल प्राचार्य सेमल्दा

Post a Comment

Previous Post Next Post