संझा लोकस्वामी कार्यालय पर हुई कार्यवाही का कड़ा विरोध | Sandhya lokswami karyalaya pr hui karyawahi ka kada virodh

संझा लोकस्वामी कार्यालय पर हुई कार्यवाही का कड़ा विरोध

संझा लोकस्वामी कार्यालय पर हुई कार्यवाही का कड़ा विरोध

उज्जैन (दीपक शर्मा) - संझा लोकस्वामी समाचार पत्र द्वारा बहुचर्चित  हनीट्रैप मामले में सफेदपोशों के काले कारनामो को लगातार  उजागर किए जाने से बौखलाए इंदौर के प्रशासनिक तंत्र ने शनिवार मध्यरात्रि द्वेषतापूर्ण तरीके से समाचार-पत्र के कार्यालय के साथ ही विभिन्न प्रतिष्ठानों पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में छापे डाले। इसके विरोध में रविवार दोपहर सिटी प्रेस क्लब के आव्हान पर मीडियाकर्मियों ने वाहन रैली निकालकर कोठी पैलेस पर आक्रोश प्रदर्शित किया।  मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तीन मांगों को लेकर एसडीएम आर एन त्रिपाठी को ज्ञापन दिया गया और इन मांगों को 24 घंटों में पूर्ण न करने पर सड़क पर उतर कर व्यापक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई।

ज्ञापन में मांग की कि - 

1. वरिष्ठ पत्रकार जीतू सोनी व उनके पत्रकार सहकर्मियों पर दर्ज किए गए प्रकरण को तुरंत वापस लिया जाए। 
2. संझा लोकस्वामी कार्यालय से जप्त की गई सामग्री व उपकरण जल्द से जल्द वापस किए जाएं।
3. पुलिस प्रशासन बिना शर्त माफी मांगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post