सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एक डॉक्टर के भरोसे | Samudayik swasthya kendra ek doctor ke bharose

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एक डॉक्टर के भरोसे

अस्पताल में हो रही नेतागिरी, डॉक्टर का अटैच मेन्ट करवाया समाप्त

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र एक डॉक्टर के भरोसे

आमला (रोहित दुबे) - शहर का इकलौता सरकारी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र इन दिनों मरीजो के उपचार ,सेवा के लिए नही ।मनमानी ,आमजनों से अभद्रता ,नेतागिरी के चलते चर्चाओ में है ।जानकारी के अनुसार अस्पताल में दो एम बी बी एस डॉक्टर थे एक स्वयं प्रभारी बी एम ओ डॉ अशोक नरवरे व दूसरे डॉ तरुण साहू ।बीते शनिवार सी एम एच ओ द्वारा तरुण साहू का आमला असप्ताल का अटेचमेंट समाप्त कर चिचोली ब्लाक वापसी के आदेश कर दिए गए ।वही इस मामले में अस्पताल में ही चर्चा है कि नेतागिरी कर एक डॉक्टर ने दूसरे को हटवाया।क्योकि बीते दो दिनों पहले शहर के विधायक को अस्पताल आमंत्रित कर नेतागिरी दूसरे को हटवाया गया।गौरतलब होगा कि अस्पताल में दो डॉक्टर थे और लाखों की जनसंख्या वाला ब्लाक ऐसे में दूसरे चिकित्सक की आमद के बिना डॉक्टर को हटवाना आमजनो की जान से खिलवाड़ करने की बात है ।जबकी आमला अस्पताल में कोई चिकित्सक आना ही नही चाह रहा लेकिन जो अपनी सेवाएं दे रहे उन्हें नेतागिरी कर हटवा दिया जा रहा है।वही अस्पताल में कर्मचारियों द्वारा बुजुर्गों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के मामले भी सामने आए लेकिन शिकायत के बाद कोई कार्यवाही नही होने पर उन लोगो सी एम हेल्प लाइन पर शिकायते दर्ज करवाई गई ।अस्पताल में रोजाना सैकड़ो मरीज सहित एक दर्जन प्रसव होते है ,ऐसे में डॉक्टर को हटवाने में राजनीति समझ के परे है।इस मामले में प्रतिक्रिया लेने विधायक योगेश पण्डागरे को काल करने पर उन्होंने काल रिसीव नही किये।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News