रेलवे कर्मचारियों को मिली ख़स्ताहाल आवास सड़को से निजात | Railway karmchariyo ko mili khastahal awas sadko se nijat

रेलवे कर्मचारियों को मिली ख़स्ताहाल आवास सड़को से निजात

रेल कर्मचारियों के आवासों,सड़को का हुआ मेन्टेन्स कार्य

रेलवे कर्मचारियों को मिली ख़स्ताहाल आवास सड़को से निजात

आमला (रोहित दुबे) - शहर की रेलवे कालोनियों के कर्मचारियों को वर्षो से झेल रहे पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल गया ।अब उन्हें जर्जर क्वार्टरो और ख़स्ताहाल सड़को की परेशानी नही होगी क्यो की विभाग द्वारा रेलवे कॉलोनी में पुरानी ख़स्ताहाल सड़को की मरम्मत कर नई सड़के निर्माण करवाई जा रही है ।जिले की प्रतिस्ठित कम्पनी तिरुपति बालाजी कंट्रक्शन घोड़ाडोंगरी द्वारा रेलवे विभाग के कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए पूर्ण ईमानदारी से किये जा रहे है ।जिससे रेलवे कर्मचारियों सहित उनके परिजन ,रेलवे यूनियन के पदाधिकारी सहित सदस्यो ने काफी खुशी जाहिर की है।जानकारी के मूताबिक वार्ड नम्बर 13 लोको ग्राउंड ,दुर्गा मंदिर,आर बी 1  व अन्य कालोनियों में सड़के डामरीकृत की जा चुकी है ।इसके साथ ही रेलवे अस्पताल ,रेलवे स्टेशन के पास,रेलवे कालोनियों में पानी की निकासी हेतु बड़े नाले निर्माण किये गए है।रेलवे कर्मचारियों के क्वार्टरो में ख़स्ताहाल फर्शों की जगह चम चमाती टाइल्स लग चुकी है ।कालोनियों के आवास का रंग रोपण के लिए पुताई कार्य जारी है।इसके अलावा आवासों के अन्य मेन्टेन्स कार्य भी पूर्ण होने की कगार पर है ।गौरतलब होगा पहले कई वर्षों से सड़के,आवास ख़स्ताहाल होने से कर्मचारी रेलवे कॉलोनी छोड़ निजी मकान किराए पर लेकर रहने को मजबूर थे ।लेकिन अब कालोनी का कायाकल्प होने के बाद अब रेलवे बुनियादी सुविधाओं के लिए रेलवे व कंट्रक्शन कम्पनी को आभार व्यक्त कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post