पटवारी का काला कारनामा आया सामने
जबलपुर (अनिल गर्ग/नदीम मोहम्मद) - एक तरफ प्रदेश सरकार भ्रस्टाचार रोकने के लिए अलग अलग नुस्खे अपना रही है l वही एक तरफ जबलपुर के पनागर तहसील मै पदस्थ एक पटवारी ने भ्रस्टाचार की सारे हदे ही पार कर दी l
*प्रकरण बना नहीं और कर दिया बटवारा*
पटवारी रेखा सिंघ ने बिना प्रकरण बनाये ही एक किसान के साथ मिली भगत कर के बटवारा कर दिया l ज़ब पटवारी से इस बात की जानकारी लेनी चाही तो वह मू छुपाती आला अधिकारियो के चक्कर लगाने लगी l
*420 का होगा मामला दर्ज*
वही पुरे मामला की शिकायत शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से की तो मामला सामने आया l पुरे मामले मै ज़ब जांच हुई तो पटवारी की चोरी सामने आ गई l
*पुरे तहसील मै हड़कंप*
ज़ब पुरे मामले की जानकारी सामने आई तो पनागर तहसील मै हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई l सारे कर्मचरी प्रकरण के कागज़ो को ढूढ़ने मै लग गए l लेकिन ज़ब प्रकरण पटवारी ने बनाया ही नहीं तो कागज़ कहा से मिलेंगे l आखिरकार तहसील ने जवाब मै साफ कह दिया की उक्त प्रकरण के कागज़ तहसील मै मौजूद ही नहीं है l
*पटवारी के और भी काले कारनामो का होगा खुलासा*
पुरे मामले को जानकारी ज़ब जनसुनवाई से होते हुए जनता तक पहुंची तो और भी शिकायतकर्ता पटवारी के काले कारनामो की फ़ाइल ले कर मीडिया तक पहुंच गए l इन सभी चीज़ो से यह बात सामने आती है की पटवारी रेखा सिंग ब्रष्टाचार से इतनी लिप्त है की उनको सिर्फ पैसो की खनकनाहट के सिवा कुछ नहीं दीखता ना नियम ना कानून l
Tags
jabalpur